मऊ: शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपण जरूरी-डॉ संजय सिंह
By -Youth India Times
Sunday, March 06, 2022
0
सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट पर भैरवी वन में रुद्राक्ष पौध का हुआ रोपण रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। जनपद में आधुनिक चिकित्सा की नींव रखने वाले निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल डा. संजय सिंह के जन्मदिन पर मलीन थारु बस्ती में पर्व जैसा उत्साह बना रहा। सैकड़ों बस्तीवासियों को भोजन, मिष्ठान का वितरण किया गया। इसके उपरांत सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट पर उन्होंने कंप्यूटर सेट भेंट करने के पश्चात भैरवी वन में रुद्राक्ष पौध का रोपण किया। डा. संजय सिंह ने कहा कि बस्ती घर जैसी है,वर्षों से इनके कार्य करने पर अपनत्व बोध का भाव है। गरीबों के बीच जन्मदिन मनाकर अपार सुख प्राप्त होता है। इसी तरह सर्वेश्वरी मुक्तिधाम को नगर की धरोहर के रुप में संरक्षित करना होगा। डा. सुजीत सिंह, पुरुषार्थ सिंह, डा. मनीष कुमार, दिव्य प्रकाश सिंह, अमन प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालन में हामिद, शिवकुमार सिंह, आलोक सिंह, श्रवण कुमार, जितेंद्र आदि तत्परता से लगे रहे।