मऊ: गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कर दिया सन्देश

Youth India Times
By -
0

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवारा कार्यक्रम मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाडा में दो व्यापक क्षेत्रों पर विशेष महत्व दिया जाना है जिसमें स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारस्परिक प्रयासों के एकीकरण पर केन्द्रित गतिविधियों सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 मार्च 2022 से 04 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लैंगिक संवेदनशीलता और जल प्रबन्धन, एनीमिया प्रबन्धन एवं रोकथाम तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में जन जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों के आयोजन पर फोकस किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम पाल द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से पोषण सम्बन्धी जन आन्दोलन की गति हेतु दिनांक 21 मार्च 2022 से 04 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवाडा मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जल प्रबन्धन के क्रम में बरसात का पानी एकत्रित किये जाने, एनीमिया प्रबन्धन में सहजन आदि पोषक तत्वों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना शहर की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कर सन्देश जन-जन तक पहुंचाने हेतु आह्वान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसएन दूबे, जिला चिकित्सा अधीक्षक डा0 बृजकुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएम पाठक, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र राशि मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, आगनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)