रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के बैठौली गांव में छापेमारी कर गैंगस्टर के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह शनिवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ बैठौली ग्राम निवासी त्रिलोचन यादव के घर छापेमारी कर गैंगस्टर के मामले में वांछित उसके पुत्र सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुनील के ऊपर आधा दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।