आजमगढ़: जनसैलाब बता रहा है कि परिवर्तन होगा-सतीश चन्द्र

Youth India Times
By -
0

अतरौलिया में बसपा सांसद ने बसपा प्रत्याशी को जिताने की किया अपील
रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। बसपा की विशाल चुनावी जनसभा में पंहुचे बसपा के वरिष्ठ नेता व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ सरोज पांडेय के समर्थन में जनता से अपील की। विधानसभा क्षेत्र के गौरी खजुरी में बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि बसपा के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा रहे। संचालन विनोद कुमार चौहान सेक्टर प्रभारी आज़मगढ़ मंडल ने किया तथा अध्यक्षता बसपा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने किया। कार्यक्रम स्थल पर सांसद सतीश चंद्र मिश्रा का हेलीकॉप्टर 2.25 मिनट पर पहुँचा। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत संयुक्त रूप से माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे ने बताया कि 30 वर्ष से एक ही परिवार में राजनीति है जो सिर्फ एक जाति विशेष की राजनीति करते हैं। इस जातिवाद को खत्म करते हुए बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। मैं जनता का सेवक हूं जनता का सेवा करते चला आ रहा हूं लोगों के आशीर्वाद से अतरौलिया विधानसभा के संपूर्ण विकास को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आप लोगों ने समाजवादी पार्टी की सरकार 2 बार देखी वहीं 2003 से 2007 देखें। जब भारतीय जनता पार्टी वालों ने उनकी सरकार बनवाने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर सत्ता को हासिल किया। बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में ला एंड ऑर्डर के साथ ही पूरे प्रदेश में कानून का राज था ,अधिकारी कर्मचारी घूस लेने से डरते थे। बहन कुमारी मायावती जी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आधार पर बिना भेदभाव कार्य करती थी ।आज प्रदेश में सपा भाजपा ने मिलकर धर्म के नाम पर देश को लूटने का काम किया, नौजवान युवा बेरोजगार सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके यहां जनसैलाब उमड़ा है उसे देख कर पूर्ण विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि इस बार अतरौलिया विधानसभा में परिवर्तन होगा और डॉक्टर सरोज पांडे को लोग यहां से विजय दिलाएंगे। इस मौके पर फूलचंद यादव, वीरेंद्र पांडे, रमेश यादव, देव मणि पांडे ,देव नारायण मिश्रा ,अखंड प्रताप सिंह ,अरविंद सिंह, बृजेश पटेल,अनवर हाशमी, महादेव देवलता भारती ,रविन्द्र भारती, टीटू विनायकर ,समेत लगभग 10 हज़ार की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)