आजमगढ़: छापेमारी के दौरान प्रतिबन्धित पालीथीन बरामद

Youth India Times
By -
0

वसूली गई एक लाख 20 हजार जुर्माने की राशि
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह, नगर पंचायत ईओ प्रह्लाद पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार की शाम करीब चार बजे अमानक पालिथीन बेचने वालों पर कार्यवाई की गई। इस दौरान छापेमारी की टीम ने फरिहा बाजार के नजमू, राम अवध, अखिलेश, किशोरी लाल, सुनील कुमार, कन्हैया लाल, नासीर, प्रमोद, ओम ट्रेडर्स, सूबेदार यादव के दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान प्राप्त पालिथीन पर एक लाख बीस हजार के जुर्माने की राशि वसूली गई। छापेमारी के टीम में लिपिक कृष्ण कुमार शर्मा, टैक्स कलेक्टर सुनील विश्वकर्मा, लाईनमैन नागेंद्र यादव, सहायक पम्प आपरेटर धनन्जय यादव तथा फरिहा पुलिस बल मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)