आजमगढ़: सपा प्रत्याशियों ने मतगणना प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम को सौंपा ज्ञापन
By -Youth India Times
Wednesday, March 09, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। वाराणसी जिले में स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों को बदले जाने की बात को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए बवाल को देखते हुए जिले के सपा प्रत्याशियों ने भी मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। इस संबंध में बुधवार को सपा प्रत्याशियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिल कर निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराने से संबंधित सुझाव देते हुए मांगपत्र सौंपा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी से मिलने गए सपा प्रत्याशियों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि मतगणना में पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के समय स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को मतगणना टेबल तक ले जाने के दौरान उस पर नजर रखने के लिए प्रत्येक टेबल पर एजेंट नियुक्त किए जाएं। पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस मतों की वर्तमान अद्यतन संख्या के बारे में स्पष्ट विवरण/ डाटा प्रत्याशी या निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराया जाए। डिस्प्ले बोर्ड पर सभी आरओ को चक्रवार प्रत्याशी को प्राप्त मतों का स्पष्ट विवरण अंकित कर मतगणना एजेंटों से डाटा की समानता होने के उपरांत ही दूसरे चक्र की गणना शुरू की जाए। राउंड वाईज फार्म-20 आरओ टेबल पर उपस्थित मतगणना एजेंट या निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराया जाए। चक्रवार पोस्टल बैलेट की गणना का भी डाटा टेबल पर उपस्थित मतगणना अभिकर्ता को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही किसी भी पार्टी के मतगणना अभिकर्ता को गणना स्थल पर अनुशासन हीनता न करने अथवा हुटिंग न करने देने संबंधित निर्देश दिया जाए तथा किसी विवाद को समाप्त करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव, एच एन सिंह पटेल, कमलाकांत राजभर, आलमबदी, दुर्गा प्रसाद यादव आदि शामिल रहे।