मऊ: चुनाव में गडबड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध होगी कडी कार्यवाही
By -Youth India Times
Saturday, March 05, 2022
0
निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने को प्रशासन कटिबद्ध-डीएम, एसपी जिले मे 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें 16 लाख 99 हजार 993 मतदाता कुल 913 मतदान केंद्र और 1962 मतदेय स्थल बनाए गए, 8633 कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी 63 कंपनी सीएपीएफ और एक कंपनी दो प्लाटून पीएसी के अलावा सिविल पुलिस की हुई है तैनाती
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक भूले सुशील ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में बने बूथो,मतदेय स्थलों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दिया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जो भी मतदान में बाधा उत्पन्न करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से लोक त्रंत्र के इस महापर्व मे बढचढकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। कहा कि मतदान देने के बाद अनावश्यक रूप से मतदेय स्थल के आसपास भीड़ एकत्र न होने दें। जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या 2612439 है। जिसमें 13 लाख 21 हजार 29 पुरुष और 12 लाख 91 हजार 410 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1699993 मतदाता हैं । जिसमें नौ लाख 4 हजार 468 पुरुष तथा 7 लाख 95 हजार 438 महिलाएं और 87 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 7रू00 बजे से सायं 6रू00 बजे तक मतदान होगा। जिले में कुल मतदान केंद्र 913 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 1962 है। जिसमें 2 सहायक मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि मतदान में कूल 8633 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व रखे गए हैं। आगे बताया कि जिले की चारों विधानसभा मिलाकर कुल 43 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में पिंक मॉडल मतदेय स्थलों की संख्या चार है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं । जिले में 55 क्रिटिकल मतदेय स्थल है। आगे बताया कि 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 11 जोनल मजिस्ट्रेट है। वहीं 50 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 180 माइक्रो ऑब्जर्वर है। उन्होंने बताया कि 150 डिजिटल कैमरा और 150 वीडियो कैमरा भी चुनाव में कवरेज के लिए लगाए गए हैं। वेबकास्टिंग मतदेय स्थलो की संख्या 1177 है। चुनाव में 599 भारी वाहन तथा 715 हल्के वाहन लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के किसी मतदेय स्थल पर जिले की फोर्स तैनात नहीं की गई है, सभी बाहरी फोर्स तैनात की गई है ।प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहेगी। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सीएपीएफ के जवान तैनात रहेगे। जिले में कुल 63 कंपनी सीएपीएफ तथा एक कंपनी दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलग से प्रत्येक थाना क्षेत्रों में नौ नौ क्यूआरटी की टीम चलेगी इसके अलावा प्रत्येक थानों में दो वाहन और उसके अलावा एसएचओ का वाहन मुस्तैद रहेगा, जो क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को वोट देने से कोई रोकने की कोशिश किया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कही भी हुडदंगी सहन नही की जाएगी। चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना वाहन बूथ से 100 मीटर की परिधि में लेकर नहीं जाएगा। वाहन चलाने पर प्रतिबंध नहीं है । लेकिन कोई भी मतदाता बूथ से 100 मीटर की परिधि के अंदर वाहन लेकर नहीं जाएगा।