आज़मगढ़ : पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, सब कुछ किया उसके नाम

Youth India Times
By -
0


आज़मगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के पति ने उसके रहते दूसरी शादी कर लिया। इतना ही नहीं अपनी सारी संपत्ति भी दूसरी पत्नी के नाम कर दिया। पहली पत्नी ने जानकारी होने पर बैनामा निरस्त करने व दाखिल खारिज न होन के लिए आपत्ति भी दाखिल किया। इसके बाद भी दाखिल खारिज कर दिया गया। जिस पर पहली पत्नी ने एसडीएम को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। तहसील क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासीनी इंद्रमती देवी का आरोप है कि उसके पति दलसिंगार निषाद ने उसके रहते ही दूसरी शादी कर लिया है, जो कानून गलत है। शादी के बाद पति ने अपने हिस्से की सारी संपत्ति दूसरी पत्नी शकुंतला के नाम बैनामा कर दिया। पहली पत्नी को तीन बच्चे है। ऐसे में उनका हक मारा जा रहा है। जब सारी संपत्ति दूसरी पत्नी को बैनामा किए जाने की जानकारी हुई तो पहली पत्नी ने बैनामा निरस्त करने और दाखिल न होने के लिए आपत्ति दाखिल कर दिया। जिसके लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित हुई लेकिन उसकी बात को सुने बगैर ही दाखिल खारिज भी कर दिया गया। पहली पत्नी ने अब एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है और जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)