मऊ : मतगणना के चलते विभिन्न स्थलों से रूट डायवर्जन
By -Youth India Times
Tuesday, March 08, 20221 minute read
0
प्रातः 6:00 बजे से देर रात तक लागू रिपोर्ट-राहुल पांडेय मऊ। जनपद के नवीन मण्डी स्थल भुजौटी मे विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतगणना के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से रूट डायवर्जन किया गया है । आवागमन के दृष्टिगत प्रातः 06.00 बजे से देर रात्रि तक निम्न विवरण के अनुसार वाहनों का डायवर्जन/रोक लागू किया गया है। 1 -बलिया से आने वाले वाहन अदरी मोड से कोपागंज से डाडी चट्टी होते हुए जायेंगे। 2 - गोरखपुर से बलिया जाने वाले वाहन कोपागंज से अदरी मोड़ होते हुए जायेंगे। 3 - आजमगढ़ से आने वाले वाहन जो बलिया जायेगे, वह वाहन डांडी चट्टी होते हुए अदरी मोड से जायेगे। 4 -गाजीपुर से आने वाले वाहन जो गोरखपुर बलिया को जायेंगे। गाजीपुर तिराहा से मिर्जाहादिपुरा, मतलूपुरा होते हुए अपने गंतब्य स्थल को जायेगे।