दरोगा ने इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी
By -
Tuesday, March 15, 2022
0
बुलंदशहर। मेरठ में तैनात दरोगा ने अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार के अनुसार वर्ष 2021 में जहांगीराबाद में तैनाती के दौरान एक मुकदमा दर्ज कराने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में निरीक्षक राजीव कुमार सक्सैना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह 12 मार्च 2022 को अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलकर्ता ने अपना नाम केपी सिंह दरोगा बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी।
Tags: