रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
जगह-जगह ढोल-नगाड़े के साथ किया गया स्वागत, बरसाये गये फूल
सपा सदर प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने जनता से समर्थन की किया अपील
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के विधानसभा सदर सीट से प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने रोड शो के माध्यम से आज जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांगा। दुर्गा प्रसाद यादव का जुलूस उनके हर्रा की चुंगी स्थित आवास से शुरू होकर चौक, सिविल लाइन, रैदोपुर होते हुए पार्टी कार्यालय पर जाकर समाप्त हो गया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। रोड शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि 9वीं बार भी जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने जा रही है। उन्होंने कहाकि आजमगढ़ की दसों सीटों को जीतकर समाजवादी पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।