मऊ: स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय घोसी, मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह स्थित फोरलेन पर एक स्कूल वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमे बाइक पर बैठी पर डेढ़ वर्षीय लड़की की सर में चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बता दे कि आज़मगढ़ जनपद के रौनापार अंतर्गत उसरी निवास पलटू सोनकर उम्र 24 वर्ष पुत्र बहादुर अपनी पत्नी वंदना उम्र 22 वर्ष व पुत्री सृष्टि के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल चक जीयन नियामुपुर मऊ गया था बता दे कि मंगलवार की रात्रि पलटू सोनकर के साले की पुत्री का देहांत हो गया था जिसपर पलटू सोनकर पत्नी सहित अपने ससुराल गया था। वहां से वापस लौटते समय बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह फोरलेन पर कोतवाली क्षेत्र के अमिला स्थित धनपत्ती देवी स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी अचानक मोटरसाइकिल को ओवर टेक करने में बस के पिछले हिस्से की चपेट में आने से मोटसाइकिल अनियंत्रित हो गयी मोटसाइकिल पर सवार पलटू सोनकर उसकी पत्नी वंदना व पुत्री सृष्टि गिर गए जिसमे सृष्टि को सर में चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने घायल पलटू सोनकर व वंदना को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया। घोसी कोतवाली पुलिस ने पलटू सोनकर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सम्बंधित धाराओ में बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।