तीन और अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट आजमगढ़। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध एसपी अनुराग आर्य की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन और अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गोकशी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध थाना- मुबारकपुर में हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। इन अपराधियों में दानिश पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला पुरारानी , थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी), दिलशाद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला पुरारानी, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी), अबुबकर पुत्र महमुद आलम निवासी मोहल्ला पुरारानी, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी) हैं।