आजमगढ़। महाराजगंज विकास खंड क्षेत्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने एक प्रधान पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। सेक्रेटरी दीपक पाल का आरोप है कि महाजी देवारा जदीद के प्रधान ने उन पर दबाव बनाकर गांव के एक आदमी का नाम कुटुम्ब रजिस्टर में दर्ज कराना चाह रहे थे इतना ही नहीं वह गैरकानूनी तरीके से फर्जी कार्य दिखाकर पेमेंट भी कराना चाहते थे, मेरे द्वारा मना करने पर उक्त प्रधान गुस्सा हो गए। मंगलवार को प्रधान के इशारे पर उनके गुर्गों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और धमकी दिया। इस संबंध में सेक्रेटरी ने उच्चाधिकारियों सहित थाने पर सूचना दिया है।