आजमगढ़: चुनावी हिंसा के मामले में वांछित पूर्व सभासद गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, March 21, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने के पुलिस ने विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर मतदान केंद्र पर हुए चुनावी हिंसा के मामले में वांछित पूर्व सभासद को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि बीते 7 मार्च की शाम सिधारी क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर सपा एवं भाजपा के प्रत्याशी व समर्थक आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले की विवेचना कर रहे सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे ने सोमवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ सर्फुद्दीनपुर निवासी एवं पूर्व सभासद मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया।