आज़मगढ़ : भाजपा कार्यकर्ता को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
By -Youth India Times
Saturday, March 19, 2022
0
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर भी की अभद्र टिप्पणी, दो नामजद सहित चार पर मुकदमा रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव में भाजपा कार्यकर्ता कमलेश वर्मा को दबंगों द्वारा लाठी और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल कमलेश प्रतिदिन की भांति सब्जी बेचकर शनिवार की शाम घर लौट रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि दबंगों ने कमलेश के साथ गाली-गलौज देते हुए पूछा कि कमल के फूल पर वोट क्यों दिए हों। यह कहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को अभद्र टिप्पणी करते हुए लाठी और डन्डा से पीटकर कमलेश को लहूलुहान कर दिया। घायल के शोर मचाने पर जब तक गांव वाले दौड़े तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। गांव के लोग घायल को आनन-फानन सीएचसी मेंहनगर ले गए जहां पर चिकित्सक ने हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस चंदन यादव पुत्र रामदुलारे यादव, राजबहादुर यादव निवासी ग्राम गंजोर तथा दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।