रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह हाफिजपुर चौराहे के समीप पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने मुकामी थाने में बीते वर्ष 18 सितंबर को नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने घटना के नौवें दिन 27 सितंबर को अगवा की गई लड़की को बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म की धारा के साथ पाक्सो एक्ट की धारा की वृद्धि कर ली। आरोपी की तलाश में पुलिस काफी दिनों से लगी थी। रविवार की सुबह उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र को सूचना मिली की अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी सुरेश राम पुत्र सुभई राम हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया सुरेश राम क्षेत्र के मोजरापुर गांव का निवासी बताया गया है।