मऊ: नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-राहुल पांडेय
कोपागंज (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शहरोज निवासी एक बुजुर्ग की शुक्रवार के सायं करीब 7 बजे नाव पलटने से नदी में डूब कर मौत हो गई। रात को ही लोगों ने नदी में उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार की सुबह शव नदी में उतराया दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मियादी साहनी( 62) पुत्र सुरेश्वर निवासी शहरोज शुक्रवार की सायं 7 बजे नाव द्वारा नदी के पार अपनी पत्नी को खाना देने के लिए जा रहा था। बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. और वह नदी में गिर पडा़। नदी के उस पार से उसकी पत्नी ने जब यह घटना देखी तो सहायता के लिए चिल्लाई लेकिन वहाँ किसी के न होने से तत्काल सहायता नहीं मिल पायी। कुछ देर बाद वहाँ ग्रामीण पहुंचे व नदी में मियादी साहनी की खोज किये परन्तु कुछ पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह नदी में शव उतराया दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)