मऊ: बंद रहेंगी जनपद में होली के दिन देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, भांग एवं ताड़ी की दुकानें
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार द्वारा जनपद मऊ में होली के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनहित को दृष्टिगत दिनांक 17 मार्च 2022 को 7.00 बजे से दिनांक 18 मार्च 2022 तक जनपद मऊ में स्थित आबकारी की थोक एवं फुटकर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताड़ी की दुकान तथा मॉडल शाप व एफ0एल0 16 व 17 को बंद रखा जाएगा। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।