आजमगढ़: पार्टी विशेष को वोट देने की बात कहने पर की मारपीट
By -Youth India Times
Friday, March 04, 2022
0
विधवा ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाई सुरक्षा की गुहार आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के ओढ़रा सलेमपुर निवासी एक विधवा गरीब महिला सुभावती ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थिनी के पट्टीदार द्वारा पार्टी विशेष को वोट देने का दबाव बनाया गया जब प्रार्थिनी द्वारा पार्टी विशेष को वोट न देने की बात कही गयी तो पट्टीदार बृजेश, उमेश पुत्रगण बुद्धू, राजन पुत्र बृजेश ग्राम ओढ़रा सलेमपुर द्वारा बुरी तरह मारा पीटा गया। इस बावत थानाध्यक्ष रौनापार से बात करने पर बताया गया कि अभी चुनाव की व्यवस्तता के चलते मामले पर ध्यान नहीं दे पाया। आज मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करूंगा।