विधायकों में सबसे बुजुर्ग निजामाबाद से आलमबदी जबकि सबसे नया चेहरा मऊ से अब्बास अंसारी हैं
कब कितने एमएलए रहे जानिए पूरा इतिहास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा में इस बार 34 मुस्लिम उम्मीदवार पहुंचे हैं। इनमें सबसे अधिक 21 मुस्लिम विधायक पश्चिम से चुनकर आये हैं जबकि छह मध्य यूपी से, सात पूर्वांचल से हैं। इनमें 32 विधायक सपा के और दो राष्ट्रीय लोकदल के हैं। रालोद के दो मुस्लिम विधायक सिवालखास से गुलाम मोहम्मद और थाना भवन से अशरफ अली हैं। इन मुस्लिम विधायकों में सबसे बुजुर्ग और पुराने चेहरे निजामाबाद से आलमबदी हैं जबकि सबसे नया चेहरा मऊ से अब्बास अंसारी हैं।
प्रदेश के चुनावी इतिहास में 2012 अब तक का इकलौता ऐसा विधान सभा चुनाव रहा जब सर्वाधिक 68 मुस्लिम एमएलए बने। बाद में इनकी संख्या 69 हो गयी थी। इनमें से करीब 45 विधायक सपा के थे तब राज्य की 18.5 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को विधान सभा में 17.1 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला था। अब तक सबसे कम 1991 में महज 17 मुस्लिम विधायक ही जीतकर सदन पहुंचे थे। जब विधान सभा में 4.1 प्रतिशत मुस्लिम प्रतिनिधित्व रहा था।
बताते चलें कि इस बार बसपा ने भी 88 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया था। जबकि सपा ने 64 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने 60 से अधिक सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। इसी तरह पीस पार्टी, राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल ने भी मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे मगर इन सभी के हाथ निराशा लगी।
प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों में से 143 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इनमें से 73 सीटों पर मुस्लिम ही हार-जीत तय करते हैं। इन सीटों पर मुस्लिम आबादी 35 से 50 फीसद के बीच है। इसका सीधा मतलब यह है कि प्रदेश की ऐसी अनेक सीटें ऐसी भी रहीं जिन पर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के बावजूद भाजपा को मुस्लिमों का भी वोट मिला।
इस बार सदन पहुंचने वाले मुस्लिम विधायक
सीट विधायक
अमरोहा महबूब अली
चमरउवा नसीर अहमद खान
गोपालपुर नफीस अहमद
थाना भवन अशरफ अली खान
स्वार मो.अब्दुल्ला आजम खान
सीसामऊ हाजी इरफान सोलंकी
सिकन्दरपुर जियाउद्दीन रिजवी
सम्भल इकबाल महमूद
रामपुर मो.आजम खान
पटियाली नादिरा सुल्तान
निजामाबाद आलम बदी
मुरादाबाद ग्रामीण मो.नासिर
मोहम्मदाबाद सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी
मऊ अब्बास अंसारी
मटेरा मारिया शाह
कुंदरकी जियाउर्रहमान
कांठ कमाल अख्तर
कानपुर कैण्ट मो.हसन
लखनऊ पश्चिम अरमान खान
भदोही जाहिद
इसौली मोहम्मद ताहिर खान
बहेड़ी अताउर्रहमान
किठौर शाहिद मंजूर
मेरठ रफीक अंसारी
नजीबाबाद तसलीम अहमद
रामनगर फरीद महफूज किदवई
ठाकुरद्वारा नवाबजान
डुमरियागंज सैय्यदा खातून
सहारनपुर आशु मलिक
सिवालखास गुलाम मोहम्मद
बिलारी मोहम्मद फहीम
भोजीपुरा शहजिल इस्लाम
बेहट उमर अली खान
कैराना नाहिद हसन
यूपी विधान सभा में कब कितने मुस्लिम विधायक रहे
चुनावी साल-कुल सीटें-कुल विधायक -प्रतिशत
1951 430 41 9.6
1957 430 37 8.6
1962 430 30 7.0
1967 425 23 5.4
1969 425 29 6.8
1974 425 25 5.9
1977 425 49 11.5
1980 425 47 11.1
1984 425 49 11.5
1989 425 38 8.9
1991 425 17 4.1
1993 425 25 5.9
1996 425 33 7.8
2002 403 47 11.7
2007 403 48 13.9
2012 403 69 17.1
2017 403 23 5.2
2022 403 27 5.6