मऊ: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की हुई पेशी
By -Youth India Times
Monday, March 14, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट दिनेश कुमार चौरसिया की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि नियत किया। मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार राम सिंह मौर्य और सिपाही सतीश की हुई हत्या के बाद दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया। वही फर्जी नाम पता से लिए गए असलहा के मामले में की गई पैरवी के मामले मे पुलिस ने दक्षिण टोला थाना में मुख्तार अंसारी व अन्य के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। दोनों मामला विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। मामले में साक्ष्य की कार्रवाई होनी है। सोमवार को अभियोजन की ओर से कोई साक्षी उपस्थित नहीं हुआ। विशेष न्यायाधीश ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तिथि नियत किया। इस दौरान मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित रहे।