आजमगढ़। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय, जौनपुर के अधीन सत्र 2022 की मुख्य परीक्षा का आगाज़ पिछले 24 मार्च से ही हो चुका है लेकिन मुख्य रूप से 28 मार्च सोमवार से प्रमुख विषयों की परीक्षा शुरू हो रही है सोमवार को बी ए प्रथम वर्ष के हिंदी विषय से 2022 की परीक्षाओं की रणभेरी बजेगी। इस बार की परीक्षा दो वजहों से खास है, पहला कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रथम बार लागू होने के कारण, बी0 ए0 प्रथम वर्ष के सामान्य विषयों में भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा सम्पन्न हो रही है और छात्र छात्रायें मेजर , माइनर ,वोकेशनल विषयों के साथ अब तीन मुख्य विषयों के साथ एक माइनर और दो वोकेशनल विषयों की भी बहुविकल्पीय प्रश्नों के द्वारा परीक्षा देंगे,जिसमे ओएमआर शीट के द्वारा ब्लैक बॉल पॉइंट पेन से उन्हें अपने सम्बन्धित विषय की परीक्षा देनी है। दूसरे, पहला सेमेस्टर जहाँ वे पूर्वाञ्चल विश्विद्यालय जौनपुर के अधीन रहकर परीक्षा देंगे वही दूसरे सेमेस्टर से वह महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय आज़मगढ़ से सम्बद्ध होकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेंगे। आज़मगढ़ विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा ने इस दिशा में तेज़ी से कार्यवाही शुरू भी कर दी है और कुलसचिव वी0 पी0 कौशल ने कुलपति जी के निर्देश पर शासन एवं जौनपुर विश्विद्यालय को पत्र भेजकर प्रभावी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। उधर परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन के लिए कुलपति, पूर्वाञ्चल विश्विद्यालय जौनपुर ने आज़मगढ़, मऊ,गाजीपुर व जौनपुर के लिए उड़ाका दल की टीमों का गठन कर दिया है। आज़मगढ़ में चार जनपद संयोजकों की टीम बनाई गयी है जिसमें डी ए वी पी जी कॉलेज के डॉ अरुण कुमार सिंह, चंडेश्वर पी जी कॉलेज के डॉ इन्द्रजीत व डॉ चन्द्रविकास मौर्या तथा सेल्फ फाइनेंस से डॉ अवधेश गिरि की टीमों का गठन किया है।