आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार की शाम घर से कोचिग पढ़ने के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा गायब हो गई। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। छात्रा सोमवार शाम चार बजे घर से यह कहकर निकली कि वह कोचिंग पढ़ने माहुल जा रही है। जब वह रात होने तक घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने घटना के बाबत रात में मुकामी थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।