आजमगढ़: दोस्तों संग होली खेलने निकले युवक की संदिग्ध मौत

Youth India Times
By -
0


पोखरे से रक्त रंजित शव बरामद, हत्या की आशंका
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। होली के दिन दोस्तों के संग होली खेलने निकले 30 वर्षीय का रक्त रंजित शव गंभीरपुर एवं मेंहनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पंदहां गांव के बाहर स्थित पोखरे से बरामद किया गया। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहां ग्राम निवासी 30 वर्षीय रामभवन पुत्र पुत्तू शुक्रवार कि सुबह गांव के चार-पांच हमउम्र दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था। बताते हैं कि सभी दोस्त पड़ोसी गांव खुटिया स्थित सरकारी शराब के ठेके पर पहुंचे जहां से शराब खरीद कर सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद सभी अपने गांव के बाहर स्थित रिघ्घू बाबा स्थान स्थित पोखरे पर पहुंचे। बताया जाता है कि पोखरे के किनारे बने चबूतरे पर बैठ कर सभी ने फिर नशे का सेवन किया और इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान सिर और सीने में गंभीर चोट लगने के कारण राम भुवन बगल में स्थित पोखरे में गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथी वहां से फरार हो गए लेकिन कुछ देर बाद रामभुवन के साथ रहे युवक पुनः पोखरे पर आकर पानी में उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच कुछ लड़के होली खेलने के बाद पोखरे पर नहाने के लिए पहुंचे और सभी ने मिलकर शव को पोखरे से बाहर निकाला। उस रास्ते से गुजर रही पुलिस पोखरे पर भीड़ देखकर वहां पहुंची और घटना की जानकारी गंभीरपुर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चबूतरे तथा बगल में स्थित पेड़ की शाखा पर पर खून के छींटे मौजूद थे। मृतक के सिर व सीने में चोट के निशान देखे गए, जबकि उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की दिव्यांग पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के 7 वर्ष की एक पुत्री बताई गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)