आजमगढ़: होली के सामानों से सजी बाजारें, उमड़े ग्राहक
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
दो वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे दुकानदारों की उम्मीदें बढ़ीं रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। होली त्योहार को लेकर बाजारें पूरी तरह से सज चुकी है ऐसे में दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है जहां बच्चों की भीड़ सबसे अधिक है। कोरोना कॉल के दौरान 2 वर्ष निराश होने के बाद इस वर्ष दुकानदारों में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। दुकानदार अपनी दुकानों को सुबह से ही सजा कर बैठ रहे हैं जहां अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही। प्रमुख दुकानों पर पिचकारी, गुब्बारे, हर्बल रंग, गुलाल, सिंथेटिक रंग तथा मुखौटा की बिक्री बढ़ गई है। दुकानों पर तरह-तरह के मुखौटे बिक रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, वहीं चाइना निर्मित पिचकारी की बिक्री भी बढ़ी हुई है। नगर पंचायत में लगभग दर्जनों दुकानों पर पिचकारी, रंग, अबीर, गुलाल मौजूद हैं जहां लोगों की भीड़ जमा हो रही है ऐसे में दुकानदार भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार बिक्री होने की पूरी उम्मीद है। बब्बर चौक निवासी दुकानदार पवन ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के दौरान काफी नुकसान हुआ। इस वर्ष उम्मीद दिखाई दे रही है जिसके कारण दुकान में काफी सामान लगाए हैं। सुबह से ही दुकान पर ग्राहक आ रहे हैं तथा अपने मनपसंद की पिचकारी मुखौटा रंगों की खरीदारी कर रहे हैं। इसी प्रकार नगर क्षेत्र में सभी दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है वहीं ग्रामीण अंचलों में पड़ने वाली दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है, इस बार होली त्यौहार पर लोग महंगाई को दरकिनार कर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं।