मऊ: बुलडोजर से ज्यादा ताकत एक वोट की होती है- सीमा समृद्धि कुशवाहा
By -Youth India Times
Wednesday, March 02, 2022
0
भाजपा एवं कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय रतनपुरा, मऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सर्वाेच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने रतनपुरा बाजार में बुधवार को बसपा प्रत्याशी भीम राजभर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा भाजपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाकर ही प्रदेश एवं देश का भला हो सकता है भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ उन्माद फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते है वह बुलडोजर की बात कर रहे हैं परंतु महंगाई बेरोजगारी बेकारी जैसे मौलिक मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहे हैं मैं आप सब से आग्रह कर रही हूं कि बुलडोजर से ज्यादा ताकत एक वोट की ताकत होती है और आप अपने वोट की ताकत के माध्यम से यह दिखा दे कि उत्तर प्रदेश का सर्वजन समाज बहन कुमारी मायावती के साथ है भाजपा द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे को उठाए जाने पर सवालिया निशान लगाते हुए बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में कभी बेहतर रही तो बहन मायावती के शासनकाल में गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड विक्ररु कांड और हाथरस कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में अत्याचार अनाचार बड़े हैं। भाजपा हर वर्ग को भागीदारी भी नहीं दे रही साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा सपा के शासन में नौकरिया मात्र कुछ लोगों के तक ही सीमित थी सबको अवसर नहीं मिल पाता था सपा ने भी इस प्रदेश को अंधेर गर्दी में धकेला। किसान आंदोलन का भी जिक्र करते हुए बसपा प्रवक्ता ने कहा कि किसान महीनों सड़क पर बैठे रहे परंतु सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बहन जी के शासन में जो सहूलियत किसानों को मिली और अन्य किसी शासन में नहीं मिल सकी। बसपा प्रवक्ता ने कहा सभी पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी किया है हमसे पूछा जाता है कि आप का घोषणा पत्र कहां है परंतु घोषणा पत्र जारी वो करते हैं। जिन्हें जनता के दुख दर्द का कोई ज्ञान नहीं है जनता को क्या चाहिए यह बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व अच्छी तरह जानता है हम आम आदमी की राजनीति करते हैं और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की हमें जानकारी है। बसपा को सत्ता मिली तो हम किसानों नौजवानों बुनकर व्यापारियों के हित की योजनाएं कार्यान्वित करेंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 2012 में तो आपने भूल कर के बसपा प्रत्याशी भीम राजभर को विधानसभा तक नहीं पहुंचने दिया परंतु इस बार 2012 वाली भूल नहीं होनी चाहिए और हाथी वाली बटन दबाकर बसपा प्रत्याशी भीम राजभर को जो प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजें व क्षेत्र के विकास के साथ ही साथ आप लोगों के सुख दुख में सहभागी होंगे तथा सर्व समाज के हित के लिए कार्य करेंगे। चुनावी जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा का स्वागत करते हुए बसपा प्रत्याशी भीम राजभर अपने संबोधन के दौरान भाऊक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए उन्होंने सजल नेत्रों से हाथ जोड़कर लोगों से अपील किया कि 2012 में आप लोगों ने मुझे चुनाव में विजय श्री नहीं दी जिसके चलते क्षेत्र का विकास बाधित है 2022 में 2012 वाली गलती मत दोहराना एक गरीब के बेटे को विधानसभा में भेज कर हमें एक और अवसर देकर देखिए मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।