आजमगढ़: अधिग्रहण के खिलाफ बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। नगर के सिविल लाइन के सीडाट कार्यालय गुरुवार को बीएसएनएल कर्मचारियों ने अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर पोस्टर के साथ विरोध जाताया। सरकार पर मनमाने ढंग से अधिग्रहण करने का आरोप लगाया। आजमगढ़ ईकाई के आल यूनियन एण्ड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि यह विरोध दूरसंचार विभाग द्वारा कई सर्किलों में बीएसएनएल की भूमि, भवनों और कार्यालय स्थलों पर मनमाने ढंग से कब्जा करने के खिलाफ है। सरकार लगातार बीएसएनएल को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। सरकार बीएसएनएल की कीमती जमीनों, भवनों एवं केबलों आदि को अधिग्रहण कर निजी हाथों में सौंपना चाह रही है। कर्मचारियों के संगठनों ने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। प्रदर्शन शुरुआत मात्र है, यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो आगे धरना, भूख हड़ताल, पूर्ण हड़ताल तालाबंदी करने के लिए संगठन बाध्य होगा। इस दौरान अरविंद कुमार उपाध्याय, संदीप, तौफीक आलम, माता प्रसाद, सुनील चौहान, अविनाश मौर्य, सुनील गुप्ता, वैभव सिंह, मनीष गौड़, कतवारू प्रसाद विश्वकर्मा, वीरेंद्र चौबे, रामफेर राम, वैष्णो सिंह, हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा, देवेश यादव, बालमुकुंद यादव ,वरुण गुप्ता, अभिनव त्रिवेदी, गुलाबचंद मौर्या, अमरीश, नंदन लाल, राजबहादुर मिश्रा, बिजेंदर आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)