रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व क्षेत्र से बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी के मामले में मुख्य आरोपी के मददगार को शनिवार की सुबह उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में बीते 31 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अहरौला क्षेत्र के लेदौरा ग्राम निवासी बबलू कुमार पुत्र मूलचंद बीते 19 जनवरी की शाम उसकी 16 वर्षीय पुत्री को अपने गांव के दो साथियों के साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस घटना के चार दिन बाद मुख्य आरोपी बबलू व उसके दोनों साथी अगवा की गई किशोरी को उसके गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके दो मददगारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को कप्तानगंज थाने पर तैनात अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ अहरौला क्षेत्र के लेदौरा ग्राम निवासी तूफानी उर्फ शिवशंकर पुत्र जियालाल के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक पर लड़की को भगाने में मदद करने का आरोप है।