मौजूद वाहनों के साथ घर की ली तलाशी, कुछ भी नहीं लगा हाथ आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के बेलहरी स्थित जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के घर पर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर छापा मारकर मौजूद वाहनों के साथ घर की तलाशी ली। फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन जिला पंचायत सदस्य और उनके ग्राम प्रधान पुत्र अनिल यादव उर्फ अप्पू ने पुलिस की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। अप्पू ने बताया कि उस समय मौजूद नहीं थे। पुलिस ने पार्टी का प्रचार कर रहे समर्थकों से पूछताछ की। प्रचार वाहन का पास भी चेक किया गया। जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी ने कहा कि पुलिस बिना कारण हमें परेशान कर रही है, ताकि हम अपने प्रत्याशी का प्रचार न कर सकें। हम लोग विपक्ष की एक पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, इसलिए हमें परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रचार न करने की चेतावनी दी है। एसआइ संजय सिंह का कहना है कि आरोप गलत है। वाहनों का सत्यापन करने के लिए मौके पर टीम गई थी।