रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कटोही ग्राम प्रधान कविता मौर्या ने आरोप लगाया है कि प्रधानी रंजिश को लेकर मेरे गाँव के ही दबंग किस्म के लोग कट्टा लेकर मेरे पति रणविजय मौर्य को जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिए हैं और फायरिंग भी झोंक दिया। इस दौरान अपनी जान बचाकर भाग रहे मेरे पति दौड़ते हुए गिर गए। दबंगों द्वारा उन्हें लाठी-डंडे और लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा गया। गंभीर रूप से घायल मेरे पति बेहोश हो गये। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि मेरे पति को बचाने गये गांव वालों को भी उक्त दबंगों द्वारा मारा पीटा गया और उनके घरों में तोड़-फोड़ की गयी। इस संबंध में ग्राम प्रधान कटोही कविता मौर्या ने अतरौलिया थानाध्यक्ष को तहरीर दी है। अतरौलिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी दोनों पक्षों के ऊपर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।