मऊ : बदलती लाइफ स्टाइल से बढ़ रहे है किडनी के मरीज- डा. संजय सिंह
By -Youth India Times
Thursday, March 10, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आज शारदा नारायन हॉस्पिटल में एक जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ संजय सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया की आजकल की दौड़-भाग भरी जीवनशैली ने गैरसंचारी रोगों को बढ़ावा दिया है किडनी यानी गुर्दा शरीर का एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग है, जो शरीर में खून को साफ करता है, यूरिन को बाहर निकालता है। क्रोनिक किडनी डिजीज बेहद कॉमन और नुकसानदायक होती है। विश्व भर में प्रत्येक 10 लोगों में से 1 वयस्क इससे ग्रस्त होता है। यदि इसका इलाज ना किया जाए, तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। गुर्दे की बीमारी से संबंधित मृत्यु दर सालाना बढ़ रही है और 2040 तक मृत्यु का 5 वां प्रमुख कारण होने का अनुमान है। किडनी में जरा सी भी समस्या होने पर ये सभी कार्य प्रभावित हो सकते हैं। गुर्दे की बीमारियां को साइलेंट किलर भी कहा जाता है, जो आपके जीवन की गुणवत्ता को काफी हद तक प्रभावित कर सकती हैं। आगे डॉ सिंह ने बताया की कभी भी बिना चिकित्सक परामर्श के दवाओं का सेवन कद्दापि न करे, कोई भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए। अंत में शारदा नारायन हॉस्पिटल बांझपन रोग विशेषज्ञ डा. एकीका सिंह ने महिलाओ को जागरूक करते हुए बताया की पुरुषों की तुलना में महिलाओं में किडनी संबंधित समस्याएं अधिक हो रही हैं। किडनी रोग की चपेट में आने के बाद समय पर इलाज ना लेने से प्रत्येक वर्ष लाखों महिलाओं की मौत हो जाती है। जिनकी उम्र 30-35 वर्ष से अधिक होती है, उनमें किडनी रोग अधिक होता है। महिलाएं हों या पुरुष किडनी की बीमारी के मुख्य जोखिम कारक हैं मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर आदि। किडनी की बीमारी आपको कब हो जाती है, इसका पता कई साल नहीं लगता, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इसके लक्षण जल्दी नजर नहीं आते हैं और जब किडनी रोग का पता चलता है, तो वह काफी गंभीर रूप धारण कर लेता है। आगे डा. एकीका सिंह ने गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्ता में खुद का कैसे ख्याल रखे इसके बारे में जानकारी दी तथा बताया की गर्भावस्था में कोताही बिलकुल न बरते और बिना चिकित्सक परामर्श के बाहरी दवाओं का सेवन भूल कर भी न करे। इस मौके पर डा. मधुलिका सिंह, डा. राहुल कुमार, डा. रुपेश के सिंह, गौरव, मनीष प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।