आजमगढ़: यश पब्लिक स्कूल में बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल किया गया वितरित

Youth India Times
By -
0

प्रबन्धक ने स्कूल  में टाप-3 बच्चों को प्रमाण पत्र व किताब देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़: फरिहा रेलवे क्रासिंग के पास सुराई मे स्थित यश पब्लिक स्कूल  में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल  में संचालित सभी कक्षाओं से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी  में श्रेयांश यादव 99.66% , कक्षा एक से पांच तक  में रजनीश यादव 99.7% तथा कक्षा 6 से 8 तक मे मयंक यादव 99.3% लाकर प्रथम स्थान पाने वाले को प्रधानाचार्या शीला यादव द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी ब्यक्त किया गया। वहीं स्कूल के प्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र व अगली कक्षाओं की सभी विषयों की किताबें प्रदान कर सम्मानित किया गया। किताबें पाकर छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की। स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि बच्चों मे बहुत हुनर है पर उसे तरासने की जरूरत है। बच्चों कि परीक्षा कि कापियां बहुत ध्यान पूर्वक जाँचकर अंक दिया गया है। विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों व छात्र -छात्राओं को वार्षिक परीक्षा फल वितरण आयोजन मे सभी को शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद यादव,प्रधानाचार्य शीला यादव, अध्यापक प्रशांत राय,मोतीलाल यादव,राकेश मौर्या, व अध्यापिका नीलम यादव,रीमा गौड़,संत्रिका यादव, बंदना यादव,शर्मिला यादव,विन्दु गौड़ ,शिल्पा प्रजापति,स्कूल के लिपिक प्रवीण राय व छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)