आजमगढ़: नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पदभार किया ग्रहण
By -Youth India Times
Thursday, March 31, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रामसिंह यादव आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने गुरुवार को पद भार ग्रहण किया। वे मूलत अम्बेडकर नगर के निवासी हैं। इसके पूर्व राजेश कुमार प्रजापति जनपद सुल्तानपुर के शिक्षा क्षेत्र कादीपुर में कार्यरत रहे। जनार्दन यादव के स्थानांतरण होने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। शिक्षा क्षेत्र अहरौला के खण्ड शिक्षा अधिकारी अतरिक्त में देख रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करें। कार्यों में शिथिलता ठीक नहीं होगी।