आजमगढ़: पीएम और सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, March 28, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि पुलिस विभाग के ट्विटर हैंडल पर बीते रविवार को शिकायत दर्ज कराई गई कि जहानागंज क्षेत्र के खानपुर ग्राम निवासी राजू सिंह पुत्र केशव प्रसाद सिंह एवं अतुल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस प्रकरण को जहानागंज थानाप्रभारी के संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। जिसके अनुपालन में पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपियों के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।