मऊ: जिलाधिकारी ने कबाड़ के व्यापारियों के साथ की बैठक
By -Youth India Times
Monday, March 14, 2022
0
शराब की शीशियों का गलत उपयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्यवाही रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय म ऊ। जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अबकारी, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज वाणिज्य कर अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद में कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अंग्रेजी शराब, बीयर, देशी शराब आदि की शीशियों में कभी-कभी कुछ व्यक्तियों द्वारा उसमें अवैध शराब भरकर बेचा जाता है। जिससे अनेकों समस्याएं सामने आती हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारियों को शराब की शीशियों को लीगल एवं चिन्हित दुकान पर बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने फेरी वालो से शराब की शीशियों को क्रय करने के उपरांत कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारी उसको किस तरीके से उपयोग करते हैं। शराब की शीशियों तथा ढक्कन को क्रय करने के उपरांत उसको किस प्रक्रिया द्वारा उपयोगी बनाया जाता है, के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए जो शराब कि शीशियों का गलत उपयोग करते है। जिलाधिकारी ने कबाड़ करने वाले व्यापारियों द्वारा बेची गई शीशिया कहां उपयोग होती हैं, इसके बारे में जानकारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि शराब की शीशियों को किसी ऐसे व्यक्ति एवं संस्था को न भेजें जो उसका गलत उपयोग करता हो, ऐसा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी जे0जे0 प्रसाद सहित जनपद में कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारी उपस्थित रहे।