आजमगढ़: चुनाव नहीं जीते लेकिन गरीबों का दिल जीते जमाली
By -Youth India Times
Saturday, March 12, 2022
0
चार लाख रुपये की लागत से बने ट्राई साइकिल, ठेले का किया वितरण समर्थकों से कहा कि न हो हताश, पूरी हिम्मत और ताकत के साथ लोकसभा की तैयारी में जुट जाय आजमगढ़। चुनाव हारा हूँ हिम्मत हौसला नही मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका मुबारकपुर में शनिवार को चार लाख रुपये की लागत से निर्मित 15 ट्राईसाईकिल, 20 ठेले, एक रिक्शा, एक साईकिल का वितरण समाज मे दबे कुचले असहाय गरीब मजदूरों में पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने वितरण किया। ट्राई साइकिल व ठेला पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। गरीबों ने ठेले, साईकिल, रिक्शा पाकर पूर्व विधायक की जमकर सराहना की। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी प्रत्याशी रहे शाह आलम गुड्डू जमाली चुनाव भले न जीत सके हो लेकिन गरीबों का दिल जीतने में आज भी सबसे आगे हैं। चार लाख रुपये की लागत से निर्मित साइकलें असहायों को तथा गरीब मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीस ठेले, एक रिक्शा और एक सायकिल का वितरण कर लोगों को लोगों के दिलों को जीत लिया है। पंद्रह असहाय दिव्यागों को ट्राइसाइकिल दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि चुनाव हारने के दो दिन बाद गरीबों, असहाय, कमजोरों की मदद मैं पहले भी किया है और अब भी पूर्व की तरह करता रहूंगा। राजनीति में आने का मेरा मकसद पैसा कमाना नही हैं। मुझे चुनाव हारने के बाद जो भी पेंशन मिलेंगी वह भी क्षेत्र की जनता की इसी प्रकार मदद करता रहूंगा। यहीं नहीं निजी संसाधन से भी गरीब जनता की मदद करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुबारकपुर की जनता ही मेरा परिवार हैं। विपरीत परिस्थितियों में पंद्रह दिन के अन्दर मुझे लगभग 37 हज़ार वोट जनता ने दिया। मैं जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। समाज सेवा मुबारकपुर ही नही बल्कि जनपद आज़मगढ़ मेरा हैं और अपने जनपद वासियों के वक्त आने पर अपना खून दे सकता हूँ। अन्त में उन्होंने समर्थकों से अपील किया कि हताश व निराश होने की कोई जरूरत नहीं बल्कि पूरी हिम्मत और ताकत के साथ लोकसभा की तैयारी करने में जुट जाये क्योंकि आगामी लोकसभा का चुनाव हम इस बार पूरी तैयारी व मज़बूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।