मायावती ने विधायक उमाशंकर सिंह सहित पार्टी पदाधिकारियों को किया तलब

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करेंगी। इसमें विधानसभा के सभी उम्मीदवारों के साथ रसड़ा बलिया के जीते विधायक उमाशंकर सिंह और सभी बड़े व छोटे पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
बसपा सुप्रीमो विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रही हैं। बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, बामसेफ के जिला संयोजक, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य जोन इंचार्ज बुलाए गए हैं। मायावती एक-एक उम्मीदवारों से हार के बारे में जानकारी लेंगी, वह पूछेंगी कि पार्टी कहां चूकी जिससे हार का सामना करना पड़ा।
मायावती पहली बैठक 10.30 बजे से करेंगी। दूसरी बैठक वह तीन बजे से मुख्य जोन इंचार्जों के साथ करेंगी। इसमें वह पहली बैठक में मिलने वाली जानकारी के आधार पर सेक्टर इंचार्जों से जवाब-तलब करेंगी। माना जा रहा है कि इसके बाद खराब काम करने वालों पर गाज गिरेगी। कुछ बड़े पदाधिकारी हटाए भी जा सकते हैं और कुछ को नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि मायावती इस बैठक में मिशन-2024 की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी पदाधिकारियों को दे सकती हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)