आजमगढ़: सगी बहनों के साथ दुष्कर्म दो आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, March 30, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने 10 दिन पूर्व बहला-फुसलाकर अगवा की गई दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में वांछित दो आरोपियों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बीते 20 मार्च को स्थानीय कोतवाली में अपनी दो युवा पुत्रियों को बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने के मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने अथक प्रयास कर अगवा की गई दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके। पीड़ित लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और उनके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाए गए उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह ने बुधवार की सुबह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में छापेमारी कर दुष्कर्म के मामले में नामजद किए गए मुकेश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर एवं विकास उर्फ विकेश पुत्र जयप्रकाश को उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।