मऊ: बाइक सवार को बोलोरो ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
By -Youth India Times
Friday, March 25, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 गोठा पावर हाउस के समीप बोलोरो ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार को अपने वाहन मे लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानान्तर्गत इब्राहिमाबाद निवासी संतोष पुत्र रामदवर उम्र 40 वर्ष अपने साढू के यहां मधुबन गया था। शुक्रवार को दिन मे दो बजे अपने साढू की ही मोटरसाईकिल लेकर घर आ रहा था जैसे ही गोंठा पावर हाउस के पास पहुँचा तब तक दोहरीघाट की ओर से तेज गति से आ रही बोलोरो ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सवार संतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, घटना की सुचना पाकर पुलिस भी मौकै पर पहुंची तथा संतोष को अपने वाहन में ही लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट ले आयी जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके मोबाईल फोन से हुई तथा परिजनो को पुलिस ने खबर दी। मृतक की पत्नी रेनू देवी जैसे ही अपने पति के शव को देखी दहाड़े मारकर रोने लगी उसके करूण क्रन्दन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक कमाने के लिये दो दिन बाद ही विदेश जाने वाला था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था मृतक का एक पुत्र शनि उम्र 17 वर्ष दो पुत्री बुलबुल नीलू उम्र क्रमशः 14, 13 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पीएम हेतु भेज दिया गया।