आजमगढ़: मतगणना को लेकर डीएम का सख्त निर्देश

Youth India Times
By -
0

अनाधिकृत व्यक्ति या अधिकारी मतगणना हाल के अन्दर नहीं करेगा प्रवेश
आजमगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतगणना से पहले मतगणना स्थल की सम्पूर्ण तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने कहा कि अनाधिकृत व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी मतगणना हाल के अन्दर प्रवेश नही करेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि टेबुलेशन शीट को फाइनल करने से पहले उसकी हर स्तर से जॉच कर ली जाय। उन्होने कहा कि टेबुलेशन शीट के फाइनल होते ही फोटोकॉपी कर सारे एजेन्ट को वितरित कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट की मतगणना में विशेष सावधानी हेतु रिजेक्टेड पोस्टल बैलेट की रिकाउंटिंग एवं वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की शंका होने पर आब्जर्वर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लिया जाय। उन्होने कहा कि फार्म 17सी के संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से चेक कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया पण्डाल में इंटरनेट, टीवी, वाई फाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समय से चक्रवार मतगणना की सूचना समय से मीडिया को पहुॅचाई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)