मऊ : बाइक सवार युवकों ने युवक का छीना मोबाइल, फरार
By -Youth India Times
Sunday, March 27, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पांडेय मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना जूनियर हाई स्कूल के पास शनिवार की रात करीब 8ः30 बजे साइकिल से घर जाते समय अज्ञात बाइक सवारों ने धक्का देते हुए युवक के मोबाइल छीन कर भाग निकले मोबाइल छीनने के बाद पीड़ित युवक बाइक सवार युवकों से मोबाइल मांगने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन घटना को अंजाम देते हुए युवकों ने मोबाइल छीन कर ले। युवक के काफी हो हल्ला करने के बाद कुछ लोग वहां पहुंचे लेकिन बाइक सवार युवक सबके सामने वहां से भाग गए। इस संबंध में देवकली विशुन पुर निवासी विपुल कुमार ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल के पास अचानक मोबाइल की घंटी बजने के बाद साइकिल चलाते हुए मोबाइल से बात करते हुए गांव जा रहा था इसी दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए दोनों बाइक सवार युवकों ने अचानक साइकिल के सामने आ गए जब तक कुछ समझ पाता बाइक के पीछे पर बैठे युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और वहां से भागने लगे कहा कि मोबाइल मांगने के लिए युवकों से काफी गिर गिर जाता रहा है लेकिन मोबाइल छीनने वाले बाइक सवार युवकों पर कोई असर नहीं पड़ा और बिना समय गवावे झपट्टा मारकर मोबाइल आंखों के सामने से ही छीन ले गए बताया कि मोबाइल एंड्राइड था और काफी महंगा था। बताया कि मोबाइल छीन ले वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने मोबाइल छीनने वाले अज्ञात बाइक सवार दोनों युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मोबाइल सिम बंद करने की मांग की।