आज़मगढ़ : सर्वश्रेठ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित
By -Youth India Times
Sunday, March 27, 2022
0
आज़मगढ़। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आज़मगढ़ के प्राचार्य श्री अमरनाथ राय के नेतृत्व में सरायमीर पब्लिक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रविवार को जिले के 22 ब्लॉक के सर्वश्रेठ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य अमर नाथ राय ने कहा कि देश कोरोना काल से आज भी जूझ रहा है जब यह बीमारी पूरे सवाब में थी तो हमारे शिक्षकों ने भी एक योद्धा की तरह अपने नॉनिहलो को न केवल शिक्षा से जोड़े रखा बल्कि अपने जान की बाजी लगाकर देश के संविधान की खातिर चुनाव भी करवाये। उन्होंने कहा कि कोविद काल मे अप्रत्याशित नामांकन करके हमारे परिषदीय विद्यालयो ने कान्वेंट व नर्सरी स्कूलों को भी पीछे धकेल दिया। इस अवसर पर लालगंज ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम को लगातार तीसरी बार सर्वोच्च् नामांकन के लिये वहां के प्रधानाद्यापक प्रमोद कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायट की भावना मिश्रा ,विजय किरण आनंद एआरपी विश्राम जी तिवारी,देवेंद्र पांडेय,शिक्षक नेता श्रीमती अनिता साइलेंस, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।अमृत महोत्सव के इस समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की धुन पर डांस का अभिनव करके उपस्थित लोंगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।