आजमगढ़: मेरी हत्या कराना चाहती है सपा-गुड्डू जमाली

Youth India Times
By -
0

चुनाव प्रचार खत्म कर घर लौटते समय मेरे व मेरे समर्थकों पर सपा के गुंडों ने किया हमला
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले की मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बैनर तले चुनावी जंग लड़ रहे पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के ऊपर शनिवार की देर रात शहर के कोट मोहल्ले में कुछ अराजक तत्वों ने वाहन रोककर हमला बोल दिया। इस घटना में प्रत्याशी के कुछ समर्थक घायल हो गए। इस संबंध में रविवार को शहर स्थित अपने आवास पर बुलाई गई प्रेसवार्ता के दौरान प्रत्याशी शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा अपनी हत्या के प्रयास का सनसनीखेज आरोप लगाकर सियासी गलियारे में हलचल मचा दी।
प्रेसवार्ता के दौरान एमआईआईएम के प्रत्याशी शाह आलम ने आरोप लगाया कि मुबारकपुर क्षेत्र में शनिवार को चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद अपने समर्थकों से मिलकर देर रात वह शहर स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। इसी बीच उनको जानने वाले एक युवक ने फोन कर मिलने का आग्रह किया। उसकी बात सुनकर उन्होंने शहर के कोट चौराहे से कुछ आगे हमने अपने वाहन के काफिले को रोक दिया। इसी दौरान वहां 4-5 की संख्या में कुछ लोग आए और हमसे कहा कि मुबारकपुर क्षेत्र में हम लोग सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे, जहां आप के समर्थकों ने हमें प्रचार करने से रोक दिया। अभी हम उनकी बातों को सुन रहे थे कि आसपास की गलियों में घात लगाकर खड़े 40- 50 की संख्या में आए लोग हमारे व हमारे समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर गए। अवैध असलहों से लैस लोगों की मंशा भांप हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी व हमारे लोगों ने हमें किसी तरह बचाते हुए ले गए। हमला करने वालों में मैं कुछ लोगों को जानता और पहचानता हूं, जो समाजवादी पार्टी के रजिस्टर्ड गुंडे हैं। उनके ऊपर कई आपराधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं। इन लोगों के द्वारा हमारे हत्या की साजिश रची गई लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों ने हमारी जान बचा लिया। प्रत्याशी शाह आलम ने बताया कि मुबारकपुर क्षेत्र में सपा की करारी हार की स्थिति भांप कर समाजवादी पार्टी के गुंडों ने शनिवार की देर रात हमारी हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपने ऊपर हुए हमले की वीडियो फुटेज प्रस्तुत करते हुए जो साक्ष्य दिया, वह काफी कुछ कहता है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि देर रात हमने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी शहर कोतवाल को दी थी। रविवार की सुबह हमने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी बताया। पुलिस अधीक्षक ने हमारे सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हमें मौत का डर दिखाया जा रहा है। 15 दिन के भीतर हमारी जीत से विपक्षी समाजवादी पार्टी के लोगों में बौखलाहट छा गई है। अपनी जमीन खिसकती देख विपक्षी पार्टी ने हमारे हत्या की साजिश रची, जिसे हमारे समर्थकों द्वारा नाकाम कर दिया गया। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का यह बौखलाहट भरा कदम उनके ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि हमने शहर कोतवाली में सात नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हमारी मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)