आजमगढ़: संदिग्ध हाल में सड़क किनारे मिला एनसीसी कैडेट का शव
By -Youth India Times
Sunday, March 20, 2022
0
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव को सड़क पर रख लगाया जाम रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपार गांव के समीप रविवार की सुबह 19 वर्षीय एनसीसी कैडेट का शव सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाबत मृतक के ननिहाल वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को शहर के बलरामपुर चौराहे पर रखकर जाम लगाते हुए इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जाम की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा ग्राम निवासी जवाहर यादव का 19 वर्षीय पुत्र विशाल यादव बचपन से ही कंधरापुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपार गांव स्थित अपने मामा केदार व हृदयेश के घर रह कर पढ़ाई करता था। अभी हाल ही में उसने एनसीसी कैडेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। सेना में भर्ती होने के इरादे से वह ननिहाल के रहने वाले कुछ युवकों के साथ प्रतिदिन भोर में दौड़ लगाता था।
बताते हैं कि शनिवार को विशाल के परिवार में आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने दो अन्य मित्रों के साथ गया था। रात में भोजन के बाद सभी वापस लौटे और विशाल गांव के ही एक मित्र के घर सो गया। भोर में न जाने कब वह वहां से चला गया और सुबह उसका शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक विशाल के मामा केदार यादव के अनुसार भांजे के गले पर रस्सी के निशान देख उसके हत्या की आशंका प्रबल है। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में उसके साथ त्रयोदशाह में शामिल लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। देर शाम शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर बलरामपुर चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। विशाल की मौत से आक्रोशित लोग हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए। जाम की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक मौके पर जाम लगा रहा और प्रशासनिक अधिकारी मृतक पक्ष से वार्ता कर मामले को सुलझाते हुए जाम हटाने के प्रयास में लगे रहे। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई विधिक कार्यवाही नहीं हो सकी थी।