रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय चिरैयाकोट, मऊ। नगर के दरियापट्टी वार्ड के निवासी अभिषेक सिंह उर्फ झब्बू पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष ने बुधवार की रात को पंखे से लटक कर फांसी लगा लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे हुई जब वह देर तक सोकर नहीं उठा तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गये तो देखे कि वह चादर से फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है। देखकर उसके चाचा जितेन्द्र सिंह व अन्य परिजन अवाक रह गये। वहीं युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि युवक के पिता इन्द्र बहादुर सिंह कानपुर में शिक्षक हैं और मृतक की मां भी उन्ही के साथ वहीं रहती है। एक सप्ताह पहले मृतक की पत्नी भी अपने 6 वर्षीय पुत्र को लेकर अपने सास-ससुर के यहां कानपुर चली गयी थी। युवक माँ शारदा स्टूडियो के नाम से दुकान चलाता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।