आज़मगढ़ : यमदूत बनी कार चार की मौत, आधा दर्जन जख्मी

Youth India Times
By -
3 minute read
0

मृतकों में बाइक सवार नाना व नाती भी शामिल

दुर्घटना में चाय की दुकान व घर भी क्षतिग्रस्त, एक बेजुबान भी मरा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। वाराणसी-लुंबिनी राजमार्ग संख्या 233 पर कप्तानगंज थाना अंतर्गत बालवरगंज चट्टी के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए बाइक व साइकिल सवार पांच लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान व घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार नाना व नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


वाराणसी शहर के भेलूपुर थाना अंतर्गत आजादनगर निवासी पांच युवक रविवार को अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना अंतर्गत मखदूम साहब दरगाह पर इबादत के लिए गए थे। धार्मिक कार्य संपन्न होने के बाद सभी आजमगढ़ होते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब 3.30 बजे तेज रफ्तार होंडा सिटी कार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज चट्टी के समीप अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच स्थित डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन से जा रहे बाइक व साइकिल सवार पांच लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान व एक घर में जा घुसी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बाइक सवार नाना-नाती समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि बाइक चालक तथा कार में सवार पांचों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतकों में बाइक सवार संतराम सैनी (60) पुत्र भागीरथी निवासी ग्राम पचरी भगतपट्टी थाना अतरौलिया, उनका नाती शिवानंद (8) पुत्र रामप्रवेश निवासी कस्बा महाराजगंज तथा साइकिल सवार रामअवध राम (55) पुत्र कविलाश एवं रामफेर (65) पुत्र शंकर दोनों कप्तानगंज क्षेत्र के लहरपार गांव के निवासी बताए गए हैं। वहीं घायलों में बाइक चालक प्रदीप सैनी (28) पुत्र संतराम सैनी निवासी पचरी भगत पट्टी, अतरौलिया तथा कार सवार मोहम्मद आमिर (30) पुत्र जावेद, अब्दुल रहमान (26) पुत्र अब्दुल कादिर, अब्दुल रहीम (26) पुत्र मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद आबिद (28) पुत्र अब्दुल वकील तथा वसीम रियाज (28) पुत्र मुस्ताक सभी आजादनगर थाना क्षेत्र भेलूपुर जनपद वाराणसी के निवासी बताए गए हैं। भीषण दुर्घटना की जानकारी पाकर क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते हैं कि बाइक सवार मृतक संतराम अपने पुत्र प्रदीप व नाती शिवानंद के साथ हादसे के वक्त बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। इस घटना की जानकारी पाकर जिला अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त कार की गति 150 किलोमीटर के प्रति घंटे की रफ्तार रही होगी। वहीं डिवाइडर को पार कर अनियंत्रित कार कई पलटी खाते हुए बाइक व साइकिल सवार लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान तथा स्थानीय निवासी चंद्रजीत यादव पुत्र सूबेदार यादव के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में चंद्रजीत यादव की एक भैंस की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025