मऊ: जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस व सुरक्षा बल के साथ की ब्रीफिंग
By -Youth India Times
Saturday, March 05, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में 07 मार्च,2022 को मतदान होना है। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन स्थित परिसर में समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा समस्त पुलिस व सुरक्षा बल के साथ जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने ब्रीफिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षतापूर्वक, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने पोलिंग पार्टियों से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य बनाएं एवं सभी कार्मिको से लगातार संपर्क में रहे। आने वाले दो दिन सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान आप अपने पुलिस एवं सुरक्षा बल के साथ भी लगातार संपर्क बनाए रखें। मतदान के दौरान बूथों पर आने वाली समस्याओं का अपने स्तर पर ही निराकरण कर ले, अगर बहुत आवश्यक हो तभी आगे कार्यवाही के लिए भेजे। उन्होंने सुरक्षाबलों से कहा कि चुनाव के दौरान बूथों पर पीठासीन अधिकारी के सलाह के अनुसार ही व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को हर बूथ तक पहुंचने एवं मॉक पोल के समय कम से कम एक बूथ पर अवश्य उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षाबलों से बूथ पर शालिनतापूर्वक व्यवहार करने एवं बिना पहचान पत्र के बूथ के आसपास लोगों के दिखने पर उन्हें तत्काल वहां से हटाने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस एवं सुरक्षा बल को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही शाम तक सभी लोग अपने संबंधित बूथों का निरीक्षण अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान के उपरांत जबतक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा नहीं हो जाती तब तक सुरक्षाकर्मी पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर बूथ के 100 मीटर के दायरे को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है, इसके अंदर किसी भी प्रकार के वाहन एवं बिना पहचान पत्र लोगों को प्रवेश न दें। उन्होंने समस्त सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इस दौरान मा0 पुलिस प्रेक्षक के अलावा समस्त सामान्य प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।