आजमगढ़: पत्रकार पर मुकदमा के खिलाफ जर्नलिस्ट क्लब ने दिया डीएम को ज्ञापन
By -
Wednesday, March 09, 20223 minute read
0
आजमगढ़। जर्नलिस्ट क्लब आजमगढ़ की एक आपात बैठक रैदोपुर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम का संचालन क्लब के संयोजक डा० अरविंद सिंह ने किया। बैठक में जर्नलिस्ट क्लब के पदाधिकारी और पत्रकार सौरभ उपाध्याय के ऊपर 7 मार्च को सर्फुद्दीनपुर बुथ पर मतदान के समय दो प्रत्याशियों के बीच हुए टकराव और झड़प की ख़बर कवरेज करने के कारण, विपक्षी समझ कर एक पक्ष द्वारा पत्रकार को भी आरोपी बना दिया गया. जो पत्रकारिता के दायित्व और उसकी आजादी को बंधक बनाने की कोशिश है. इस घटनाक्रम के प्रकाश में आते ही आजमगढ़ की पत्रकारिता में उबाल आ गया. लोगों ने कहा कि- यह हमारे कार्य करने की स्वतंत्रता, जो हमें संविधान द्वारा प्रदान की गयी है और जिसकी संरक्षा माननीय न्यायालय करता, उसे प्रतिबंधित करने का कुत्सित प्रयास है. यह मौलिक हमारे अधिकारों का हनन है.
Tags: