मऊ: बाइकों की आमने सामने भिड़ंत मे एक परीक्षार्थी घायल, एक की हुई मौत
By -Youth India Times
Thursday, March 31, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन-बिल्थरा मार्ग स्थित कटघराशंकर रौजा के समीप बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपस्थित लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चलें कि कस्बा स्थित विनोद कुमार बृहस्पतिवार की सुबह अपने बहन को परिक्षा केन्द्र पर परिक्षा दिलवाने लेकर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइकों की कटघराशंकर रौजा के समीप आमने सामने में जोड़दार भीड़त हो गई। जिसमें कस्बा स्थित विनोद(17) पुत्र परशुराम चौहान व बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र के मोलनापुर रामपुर निवासी जितेंद्र(18) पुत्र राजेश प्रसाद बाइक समेत सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपस्थित लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बलिया जनपद के मोलनापुर रामपुर निवासी जितेन्द्र पुत्र राजेश की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।